Haryana

गुरुग्राम: रुपये नहीं लौटाए तो व्यक्ति पर किया हमला, जातिसूचक शब्द भी कहे

गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में एक व्यक्ति से मारपीट व जातिसूचक शब्द बोलने के तीन आरोपी।

-पुलिस ने इस घटना में तीन आरोपियों को किया काबू

गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रुपये नहीं लौटाने के मामले की रंजिश में एक व्यक्ति से मारपीट करने, गाड़ी की टक्कर मारने व जातिसूचक शब्द बोलने पर तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ सोहना थाना शहर में केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर 2025 को पुलिस थाना शहर सोहना को एक व्यक्ति को झगड़े में लगी चोटों की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने पीडि़त से संपर्क किया। अस्पताल में भर्ती पीडि़त के बयान दर्ज किए गए। मारपीट में घायल हुए पीडि़त नरेश ने पुलिस टीम को बताया कि वह 23 अक्टूबर को तहसील से निकलकर अपनी स्कूटी से घर जाने लगा। इसी बीच पीछे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई। स्कॉर्पियो चालक ने उसे पीछे से गाड़ी की टक्कर मारी। गाड़ी में से दो व्यक्ति संतु, दिनेश के अलावा दो अन्य लोग उतरे। उन्होंने उसे जातिसूचक शब्द बोलते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उनके पास बेसबॉल के डंडे भी थे। उनसे मारपीट करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी दे गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने इस घटना को अंजाम देने के तीन आरोपियों सतबीर उर्फ संतु, मोनू, दिनेश निवासी सांप की नंगली जिला गुरुग्राम को शनिवार को काबू किया। उन्हें सोहना ढाणी मोड़ से पकड़ा गया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सतबीर उर्फ संतु गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। उसका नरेश के साथ पैसों का लेन-देन था। नरेश आरोपी सतबीर उर्फ संतु के डेढ़ लाख रुपये नहीं लौटा रहा। इस कारण सतबीर उर्फ संतु ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि सतबीर उर्फ संतु के खिलाफ जुआ अधिनियम में पांच केस व मारपीट का एक केस दर्ज है। आरोपी मोनू के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत दो केस गुरुग्राम में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top