
गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शनिवार को एक नशा तस्कर को काबू करके उसके कब्जे से लाखों रुपये का नशीला पदार्थ एमडीएमए पकड़ा। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपी को द्वारका एक्सप्रेस-वे पर हरसरू चौक के पास से काबू किया गया है।
थाना सेक्टर-10 क्षेत्र में गश्त के दौरान एसआई सुरेन्द्र और उनकी टीम को मुखबिर से तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने रणनीतिक ढंग से संदिग्ध को पकड़ने की तैयारी की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हरसरू चौक के निकट से काबू किया। आरोपी की पहचान सचिन पुत्र नरेश के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 13.05 ग्राम नशीला पदार्थ एमडीएमए और एक कार को बरामद किया गया है। यह कार्रवाई निरीक्षक संदीप की टीम द्वारा की गई। कानूनी औपचारिकता पूरी करते हुए आरोपी की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 13.05 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ जिसकी कीमत अवैध मार्केट मे कई लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी के पास से मिली कार को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। उसके खिलाफ थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करके नशा तस्करी नेटवर्क और उससे जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
(Udaipur Kiran)
