HimachalPradesh

शिमला के जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल का आगाज, देश-विदेश से 60 पैराग्लाइडर ले रहे हिस्सा

फ्लाइंग फेस्टिवल

शिमला, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के जुन्गा में शनिवार से चार दिवसीय शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का रंगारंग आगाज हो गया। इस रोमांचक आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने हरी झंडी दिखाकर की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल रोमांचक खेलों को बढ़ावा देते हैं बल्कि प्रदेश में पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे, लेकिन कैबिनेट बैठक के कारण वे नहीं आ सके। सरकार का पूरा सहयोग आयोजकों को है और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। चौहान ने बताया कि इस बार दस राज्यों और सात देशों के प्रतिभागी इस फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं।

यह लगातार तीसरी बार है जब जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस बार का आयोजन और भी खास है क्योंकि इसमें प्री वर्ल्ड कप और प्री एशियन लीग चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया जा रहा है। देश-विदेश से आए करीब 60 पैराग्लाइडर प्रतिभागी इसमें अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

ग्लाइड इन के सीईओ अरुण रावत ने बताया कि प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जुन्गा की वादियों में पैराग्लाइडिंग करना अपने आप में एक रोमांचक अनुभव है और प्रतिभागियों के उत्साह से साफ है कि यह आयोजन हर साल और लोकप्रिय होता जा रहा है।

फेस्टिवल स्थल पर 60 से अधिक लघु, सूक्ष्म और स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री स्टॉल भी लगाए गए हैं, जो स्थानीय हस्तशिल्प और उत्पादों को बढ़ावा देने में मदद करेंगे। साथ ही रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे मेले का माहौल और भी जीवंत हो गया है।

रविवार को इस फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान ग्रेट खली भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रतिभागियों का कहना है कि जुन्गा की खूबसूरत वादियों में पांच मिनट की पैराग्लाइडिंग फ्लाइट बेहद रोमांचक और यादगार अनुभव देती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल एडवेंचर टूरिज्म को नई ऊंचाइयां देंगे बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ाएंगे।

इस बीच फ्लाइंग फेस्टिवल के पहले दिन आज एक पैराग्लाइडर पायलट उड़ान के दौरान असंतुलित होकर गिर गया। गनीमत रही कि उसे गम्भीर चोटें नहीं आई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top