गुवाहाटी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के हेंगराबाड़ी स्थित ‘सृष्टि वेलनेस’ नशामुक्ति केंद्र की स्वामिनी बर्णाली बैश्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बर्णाली पर केंद्र में भर्ती एक युवती के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, असम रिहैब एसोसिएशन ने दिसपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें बर्णाली बैश्य और नवजीत मेधी के खिलाफ आरोप लगाया गया कि दोनों ने नशे की हालत में महिला मरीज की पिटाई की।
सूत्रों ने बताया कि पीड़िता ने रात में फोन कर असम रिहैब एसोसिएशन को घटना की जानकारी दी थी। फोन कॉल की रिकॉर्डिंग में पूरी बात स्पष्ट सुनाई दी।
एफआईआर दर्ज होने के बाद दिसपुर पुलिस की टीम केंद्र पहुंची और जांच शुरू की। बर्णाली बैश्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश