CRIME

सोशल मीडिया में एसडीएम पर टिप्पणी पड़ी भारी, भाजयुमो नेता गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । घरघोड़ा में सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी ने प्रशासन और राजनीति के बीच नई तनातनी खड़ी कर दी है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता अजीत गुप्ता को पुलिस ने धारा 151 के तहत हिरासत में लेकर आज शनिवार काे रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार अजीत गुप्ता जो एनटीपीसी परियोजना के विरोध को लेकर लंबे समय से चर्चाओं में रहे हैं, गुप्ता अपने फेसबुक अकाउंट से घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। पोस्ट को प्रशासनिक गरिमा के विपरीत मानते हुए पुलिस ने एसडीएम कार्यालय के निर्देश पर कार्रवाई की।

घरघोड़ा पुलिस ने गुप्ता को एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत किया, जहाँ मुलाइजा (मेडिकल जांच) के बाद उन्हें शांति भंग की आशंका के तहत धारा 151 में रिमांड पर भेजा गया। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अब सख्त रुख अपनाया गया है। अधिकारियों का कहना है “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं कि कोई व्यक्ति कानून या मर्यादा की सीमाओं को लांघे।

फिलहाल, गुप्ता को न्यायिक प्रक्रिया के तहत एसडीएम के समक्ष पेशकर आज रिमांड पर भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top