
पूर्वी चंपारण,25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर विद्युत विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पूरी तैयारी की है। उपभोक्ताओं को त्योहारों के दौरान बेहतर सेवा देने के लिए विभाग ने डिविजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं, जहां से विद्युत आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग के लिए पुख्ता तैयारी की गई है।
कंट्रोल रूम से सतत मॉनिटरिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने सभी उपभोक्ताओं को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। उन्हाेंने बताया कि पर्व के दौरान बिजली से संबंधित किसी भी समस्या या सहयोग के लिए उपभोक्ता सीधे कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 9264456405 पर संपर्क कर सकते हैं। पर्व को लेकर सभी विद्युत शक्ति उपकेंद्रों में जेई (JE) रैंक के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
इसके साथ ही पूजा स्थलों पर भी विद्युत कर्मियों की तैनाती रहेगी, जो विशेष पोशाक में दिखेंगे।
विभाग का कहना है कि त्योहारों में बिजली की मांग बढ़ने के बावजूद कोई कटौती न हो, इसके लिए ट्रांसफॉर्मर और लाइनों की सघन जांच और मरम्मत का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है।
सुरक्षा को लेकर विशेष अपील
कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने उपभोक्ताओं से शांतिपूर्ण पर्व की सफलता की कामना करते हुए सुरक्षा के संबंध में विशेष सलाह देते कहा लोगो से आग्रह किया है,कि पटाखे फोड़ते समय विद्युत ट्रांसफार्मर, पोल और वायर से उचित दूरी बनाकर ही छठ घाटों पर पटाखे फोड़ें। शॉर्ट सर्किट या दुर्घटना से बचने के लिए यह सावधानी नितांत आवश्यक है। छठ घाटों से होकर गुजरने वाले हाई वैल्यू वायर से सुरक्षित रखने हेतु विभाग द्वारा विशेष गार्ड वायर लगाया जा रहा है, ताकि तार टूटने की स्थिति में भी कोई अप्रिय घटना न हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार