WORLD

चीन और रूस की महिला जासूसाें के निशाने पर ‘सिलाकाॅन वैली’

महिला जासूसाें का मकड़जाल

वाशिंगटन, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दुनियाभर में ‘सिलाकाॅन वैली’ के नाम से अलग पहचान बना चुके अमेरिका के कैलिर्फाेनिया में चीन और रूसी जासूसों की पेशेवरों और उद्योग के अंदरूनी सूत्रों से नजदीकियां चिंता का विषय बनी हुई हैं। यह खुलासा अमेरिकी परामर्श कंपनी के मुख्य खुफिया अधिकारी ने किया हैं। उन्हाेंने कहा कि यह देश के तकनीकी रहस्यों और गुप्त दस्तावेजाें के लिए खतरा बन सकता है।

मीडिया खबराें के मुताबिक, पामीर कंसल्टिंग के जेम्स मुलवेनन ने बताया कि चीन और रूस ‘सिलाकाॅन वैली’ की जानकारी हासिल करने के लिए अपने महिला जासूसाें काे भेज रहे हैं और ये वहां के पेशेवरों को निशाना बना रहे हैं। हालांकि, जासूसी की दुनिया में ‘हनी ट्रैप’ नई बात नहीं है, बावजूद इसके चीनी और रूसी जासूस सिलिकॉन वैली के पेशेवरों और उद्योग के अंदरूनी सूत्रों से संपर्क करते देखा गया हैं। इनमें से कई जासूस चीनी निवेश जोखिमों पर आयोजित व्यावसायिक सम्मेलनों में भी देखे जाते हैं।

चीन में निवेश करने वाली अमेरिकी कंपनियों के लिए जोखिम आकलन करने वाले मुलवेनन ने कहा कि तकनीकी रहस्यों तक पहुंच हासिल करने की इस कोशिश में वह भी निशाने पर आए लोगों में से एक थे। उन्होंने कहा कि मुझे लिंक्डइन पर एक ही तरह की आकर्षक चीनी महिलाओं से बड़ी संख्या में ‘लुभावने’ अनुरोध मिल रहे हैं। हाल ही में ये संख्या और बढ़ी भी है।

इधर कुछ समय से अमेरिका में आयोजित महत्वपूर्ण सम्मेलनों और कार्यक्रमों में पैठ बनाने के लिए आकर्षक विदेशी महिलाओं काे देखा जाना चिंता का विषय हैैं। ऐसे ही एक विशेष कार्यक्रम में दो आकर्षक चीनी महिलाओं को प्रवेश पाने की कोशिश करते देखा कि कैसे उनकाे उस कार्यक्रम की पूरी जानकारी थी।

इस बारे में खुफिया विशेषज्ञों का कहना है कि कैसे चीन अमेरिका में ‘स्टार्टअप्स’ के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है जाे एक प्रकार से जानकारी और डेटा हासिल करने का ही तरीका है। इससे संवेदनशील व्यावसायिक योजनाएं और उनसे जुड़े हर दस्तावेजाें का चीन तक पहुंचने का खतरा है।

इससे पहले फरवरी में, होमलैंड सिक्योरिटी की हाउस कमेटी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के बारे में चेतावनी भी दी थी। उन्होंने कहा इस तरह की जासूसी के 60 से ज़्यादा मामले भी दर्ज किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top