Bihar

सड़क और नाला की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, मुखिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी

प्रदर्शन करते ग्रामीण

भागलपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के गायत्री नगर अंबई में बुनियादी सुविधाओं के अभाव से लोग परेशान हैं।

क्षेत्र में सड़क और नाला नहीं रहने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के मुखिया अजय राय हैं जो इस बार नाथनगर विधानसभा से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जब भी वे मुखिया से सड़क और नाला निर्माण की मांग करते हैं तो मुखिया की ओर से कहा जाता है कि आप लोगों ने हमें वोट नहीं दिया इसलिए काम नहीं हुआ।

इस रवैये से नाराज़ ग्रामीणों ने शनिवार को मुखिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि वे सांसद से लेकर जिलाधिकारी तक आवेदन देकर थक चुके हैं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जब हमारे क्षेत्र की अनदेखी विधायक, सांसद और मुखिया तीनों ने की तो अब चुनाव में हम भी ध्यान नहीं देंगे। जब तक सड़क और नाला नहीं बनेगा हम किसी को समर्थन नहीं देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top