Madhya Pradesh

खजुराहो सांसद वीडी शर्मा न्यूयॉर्क में यूएन महासभा में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, पीएमओ ने किया नामित

खजुराहो सांसद वीडी शर्मा

भाेपाल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र मे शामिल होने न्यूयॉर्क जाएँगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र में शामिल होने के लिए पीएमओ ने वीडी शर्मा को नामित किया है। 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हाेने वली इस बैठक में वीडी शर्मा भारत की तरफ़ से प्रतिनिधित्व करेंगे। देश के 15 सांसद इस विदेश दौरे पर जाऐंगे, जिसमें मध्य प्रदेश से एक मात्र सांसद वीडी शर्मा है ।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके नाम को इस महत्वपूर्ण दौरे के लिए नामित किया है। वीडी शर्मा 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस सत्र के दौरान वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखेंगे। उनका यह दौरा पांच दिनों का होगा। वह देश के उन 15 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे, जिन्हें इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए चुना गया है।

इस दौरे की खास बात यह है कि विष्णुदत्त शर्मा 15 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल में मध्य प्रदेश से शामिल होने वाले एकमात्र सांसद हैं। यह न केवल उनके लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक गौरव का विषय माना जा रहा है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उनके अनुभव और संगठनात्मक कौशल को देखते हुए इस चयन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top