
अधिकारियों को दिए तैयारियों बारे आवश्यक निर्देश
हिसार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छठ महापर्व को लेकर नगर निगम सहित अन्य विभागों
की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में मेयर प्रवीण पोपली ने शनिवार को शहर
के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने कुल छह घाटों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा
लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर नगर निगम, जन स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग और ट्रैफिक पुलिस के
अधिकारी भी उपस्थित रहे। मेयर पोपली ने शनिवार काे अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ पूजा के अवसर
पर किसी भी प्रकार की असुविधा श्रद्धालुओं को न हो। घाटों की सफाई, सुरक्षा, पेयजल
व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर उन्होंने विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति का प्रतीक है, जो आस्था, अनुशासन और पर्यावरण
संरक्षण का संदेश देता है। इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ
और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान मेयर ने कहा कि छठ पूजा का पर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा
उत्सव है। इस दिन महिलाएं कठिन उपवास रखती हैं और अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य
देती हैं। यह पर्व न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि सामाजिक एकता और स्वच्छता
का भी संदेश देता है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी घाटों पर नगर निगम सहित अन्य विभागों
की टीमें पहले से ही जुटी हैं और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रवीण पोपली ने नागरिकों से अपील की कि वे छठ पूजा के दौरान सभी घाटों की
सफाई बनाए रखें, पूजा सामग्री को जल स्रोतों में न डालें और नगर निगम द्वारा बनाए गए
कूड़ेदानों का ही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य
है और यह पर्व तभी पूर्ण होगा जब हम पर्यावरण का ध्यान रखें।
मेयर ने आजाद नगर नहर छठ घाट, जय श्याम विहार नव दुर्गा मंदिर, छठ पूजा समिति
सेक्टर 27- 28, सेक्टर 1-4, सती मंदिर बरवाला रोड, जिंदल पार्क मिलगेट का निरीक्षण
किया। पार्षद संजय डालमिया, पार्षद सत्यवान पानू, जयप्रकाश, जेई ऋतिक और राजेश्वर,
सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, शंकर गोस्वामी, रमाशंकर शर्मा, राजू पटेल, श्यामानंद पांडे,
दीपक, सुनील सिंह चाय पत्ती, सुभाष गुप्ता, अतुल गुप्ता, विनोद साहनी, रामबाबू, राजा
राम यादव, बीके सिंह, मनोज, केपी गुप्ता, विनोद यादव, संजीव, अवधेश जितेंद्र सहित विभागों
के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
