Haryana

सोनीपत के निजी बैंक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

सोनीपत के गोहाना में निजी बैंक में लगी आग का दृश्य

सोनीपत, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले के गोहाना शहर में रोहतक मार्ग स्थित फव्वारा चौक के निकट एक निजी बैंक में शनिवार

सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जांच में

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। जानकारी

के अनुसार, बैंक में तैनात सुरक्षा कर्मी ने सुबह आठ बजे अंदर से धुआं उठता देखा तो

तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी

मौके पर पहुंची और कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अंदर घुसने के

लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों को बैंक के शीशे तोड़ने पड़े। अग्निशमन

विभाग के अनुसार, आग लगने से बैंक के कुछ कंप्यूटर, फाइलें और आवश्यक दस्तावेज जल गए।

बैंक प्रबंधन नुकसान का आकलन कर रहा है। सौभाग्य से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

मिली है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के वास्तविक

कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने आगजनी से सुरक्षा को लेकर निजी संस्थानों

को विद्युत उपकरणों की नियमित जांच करने की सलाह दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top