Haryana

गुरुग्राम: दौलताबाद क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

गुरुग्राम के दौलताबाद क्षेत्र में निगम द्वारा गिराए गए अतिक्रमण।

-निगम प्रवर्तन विंग, पुलिस विभाग व क्षेत्रीय स्टाफ की संयुक्त टीम ने की सख्त कार्रवाई

गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार नगर निगम गुरुग्राम की प्रवर्तन विंग ने पुलिस सुरक्षा के बीच मिलकर दौलताबाद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान निगम भूमि पर किए गए अवैध कब्जों और बिना अनुमति बनाए गए ढांचों को हटाया गया।

अभियान के दौरान निगम टीम ने मौके पर मौजूद अतिक्रमणकर्ताओं को स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार से फिर से अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना और क्षेत्र में सुगम आवागमन सुनिश्चित करना है।

कार्रवाई के बाद क्षेत्र को पूरी तरह से साफ किया गया है तथा संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दोबारा अतिक्रमण की स्थिति न बने। ऐसे अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top