सोनीपत, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले में एक किसान से सेना में नौकरी और शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर करीब दो
करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को सेना का कर्मचारी बताकर किसान
का विश्वास जीता और फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर बड़ी ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव
पांची जट्टान निवासी किसान पवन सिंह ने बताया कि खेती से गुजारा न होने के कारण उसने
सितंबर 2024 में अपनी जमीन बेच दी थी। उसी दौरान गांव भठगांव निवासी सुनील उनके संपर्क
में आया और खुद को सेना में कार्यरत बताकर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। विश्वास दिलाने
के लिए सुनील ने वीडियो कॉल पर हथियार और मिसाइलें दिखाईं तथा कहा कि यही उसका कार्यस्थल
है। पवन
के अनुसार, सुनील और उसके परिवार के सदस्य पिता कृष्ण, माता राजपति और पत्नी ज्योति
ने अक्टूबर 2024 में नौ लाख रुपए बैंक के माध्यम से अपने खाते में जमा करवाए। इसके
बाद उन्होंने 12 लाख रुपए नकद लेकर नकली शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी सौंपे। इसके पश्चात
सुनील ने कहा कि वह शेयर बाजार में निवेश करवाकर हर महीने लाखों रुपए का लाभ दिला सकता
है। इस भरोसे में पवन ने चरणबद्ध तरीके से 49 लाख, 40 लाख, 49 लाख, 33.5 लाख रुपए बैंक
के माध्यम से और 7.5 लाख रुपए नकद देकर कुल दो करोड़ रुपए दे दिए।
आरोप
है कि दिसंबर 2024 में सुनील अपने लाइसेंसी हथियार व 50 राउंड लेकर पवन के घर आया और
कहा कि यह सुरक्षा के लिए रख लो, जिससे उसका विश्वास और बढ़ गया। मार्च 2025 में वह
हथियार वापस लेने आया और तब से उसका संपर्क टूट गया। पवन
ने जब पैसे लौटाने की बात की तो आरोपियों ने धमकी दी और किसी भी प्रकार की रकम लौटाने
से इंकार कर दिया। इसके बाद किसान ने पुलिस आयुक्त को शिकायत दी। आर्थिक अपराध शाखा
की जांच के उपरांत थाना गन्नौर में सुनील, ज्योति, कृष्ण और राजपति निवासी भठगांव के
खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को जांच एएसआई नरेश को दी गई है, जिसकी निगरानी
एसआई रमेश कर रहे हैं। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर
रही है। पीड़ित किसान और उसका परिवार ठगी से गहरे सदमे में हैं तथा न्याय की प्रतीक्षा
कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना