CRIME

नाबालिग की गला घोंट कर की गई हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं

बांदा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम मिले नाबालिग लड़की के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, बल्कि गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात कही गई है।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने शनिशार काे बताया कि लुकतरा गांव में शुक्रवार को एक 18 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव घर के भीतर संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। परिजनों ने आराेप लगाया कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी। शनिवार काे आई पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि माैत की वजह गला घोंटना बताया गया है।

एसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अवलोकन के माध्यम से गले में चोट लगने के कारण मृत्यु होना पाया गया। इसमे कोई भी लैगिंक अपराध के साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं। अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पांच टीमों का गठन कर जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण किया जायेगा ।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top