
उत्तरकाशी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गीताराम गौड़ नेकहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। खेल जीत और हार से कहीं ज्यादा हमें अनुशासन, टीम वर्क और मुश्किल परिस्थितियों में भी हार न मानने का जज्बा शिखाता है।
विकास खण्ड पुरोला के शिवा क्रिकेट क्लब ग्राम पंचायत रौन में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट खेल कूद प्रतियोगिता में वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलकूद
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य: “खेल हमारे शरीर को स्वस्थ और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता हैं।
श्री गौड़ ने कहा रामा सिरांई की रौन व गुन्दियाट गांव राजधानी है जहां श्री कमलेश्वर महादेव का पौराणिक मन्दिर व श्री कपिल मुनि महाराज के सिद्ध पीठ है जहां भगवान श्री राम ने तप किया और श्री राम के नाम से रामा सिरांई पड़ा यह स्थान प्राकृतिक सौंदर्य है।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राजेश बिजल्वाण, पुरोला जैष्ट प्रमुख महावीर रावत मौजूद रहे। इससे पूर्व शिवा क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण बैज टोपी पहना कर जोरदार स्वागत किया।
शिवा क्लब के कोषाध्यक्ष नमन बिजल्वाण ने खेल मैदान की मांग की। इस अवसर पर शिवा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अनुज बिजल्वाण, कोषाध्यक्ष नमन बिजल्वाण उपाध्यक्ष अजय बिजल्वाण, संरक्षक सुनील खरीयाल, व्यवस्थापक अनूप शिक्षाविद्, मनोज बिजल्वाण, विश्वनाथ बिजल्वाण, माधव बिजल्वाण, प्रांशुल बिजल्वाण, भास्कर बडोनी, विक्की बिजल्वाण, महेश बिजल्वाण सचिन कुमार संन्तोष कुमार, पारस सुजल आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल