Uttrakhand

सर्वे के बाद अब प्रमाण पत्र वितरण को लगेंगे शिविर

देहरादून, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ऐसे दिव्यांग जिनके दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, को सर्वे के बाद अब प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। वितरण शिविर का आयोजन 28 अक्टूबर को कनासर वन विभाग मैदान में, 30 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल मैदान तथा 3 नवंबर को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस त्यूनी में किया जाएगा।

सर्वे के अनुसार विकास खण्ड चकराता मे 212 ऐसे दिव्यांग की सूची प्राप्त हुई है, जिनके दिव्यांग प्रमाण पत्र अभी तक बने नहीं है। त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत 87, लाखामण्डल क्षेत्रान्तर्गत 41 एवं चकराता क्षेत्रान्तर्गत 84 कुल 212 चिन्हित दिव्यांगजनों की सूची व पूर्ण विवरण संलग्न है। उक्त कार्य हेतु विकास खण्ड स्तर पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि दिव्यांगजनों को टैक्सी वाहन से एक साथ शिविर स्थल तक ससमय आवश्यक दस्तावेजों सहित चिकित्सकीय परीक्षण हेतु लाएंगे। परीक्षण के उपरान्त सुरक्षित वापस ग्राम तक छौडने हेतु सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को वाहन का नोडल बनाएंगे। प्रत्येक वाहन में एक ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को आवश्यक रूप से नोडल बनाते हुये त्रुटिरहित व्यवस्था पूर्ण कराएंगे तथा दिव्यांगजन को पूर्व से ही शिविर में समस्त प्रपत्र जैसे आधार कार्ड की छायाप्रति, 04 फोटो, परिवार रजिस्ट्रर की नकल आदि साथ लाने हेतु अवगत कराएंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि शिविर में उपस्थित समस्त दिव्यांगजनों के परीक्षण कराते हुये शत प्रतिशत दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर मे ही निर्गत किये जाये तथा शिविर के अन्त मे प्रतिदिन निर्गत हुये दिव्यांग प्रमाण पत्रों की सूची शाम 5 बजे तक उपलब्ध करायेगें तथा प्रत्येक शिविर हेतु चिकित्सा विशेषज्ञ को नोडल नामित करेंगे। प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र देहरादून के द्वारा भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत सहायक उपकरण हेतु चिन्हिकरण कर मौके पर वितरण कराना सुनिश्चित करेगें।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि उक्त शिविरों का सफल संचालन कर समस्त दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करें तथा कृत कार्यवाही से अवगत करायें।

————–

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top