Uttar Pradesh

फोटो फ्रेम वर्कशॉप में आग बुझाने के दौरान छज्जा गिरा, पांच फायरकर्मी घायल

लखनऊ, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फोटो फ्रेम की वर्कशॉप में शुक्रवार देर शाम को आग लग गई। आग बुझाते समय छज्जा गिरने से दमकल विभाग के पांच कर्मचारी घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएफओ अंकुश मित्तल के मुताबिक अलीगंज के एचआईजी कालोनी सेक्टर ई निवासी अमरजीत सिंह की उस्मानपुर सेक्टर फोटो फ्रेम की दुकान है। आज शॉर्ट सर्किट से वर्कशॉप में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। अब तक 15 गाड़ियों की मदद ली गई हैं। आग बुझाने के दौरान छज्जा समेत कर्मचारी नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने राहत बचाव का कार्य करते हुए घायल कर्मचारियों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में फायरमैन महेंद्र कुमार बिंद, गंगामणि सिंह, अशोक कुमार, रजनीश और सुनील कुमार को साधारण चोटें आईं हैं। सभी का इलाज चल रहा है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top