डोडा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डोडा पुलिस ने दो लापता महिलाओं का सफलतापूर्वक पता लगाकर उन्हें उनके परिवारों से मिला दिया है।
17-09-2025 को थाना ठठरी की पुलिस चौकी प्रेमनगर में डीडीआर संख्या 13 के तहत आशा देवी पत्नी नरेश कुमार निवासी शारनी तहसील चिराल्ला, जिला डोडा के संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रिपोर्ट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डोडा पुलिस ने एक तलाशी अभियान शुरू किया और लापता महिला का पता लगाने के लिए तकनीकी सहायता सहित सभी संभव साधनों का उपयोग किया।
निरंतर प्रयासों के बाद उक्त महिला का पता लगा लिया गया और सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उसे उसके पति को सौंप दिया गया। गुमशुदगी की रिपोर्ट डीडीआर संख्या 17 दिनांक 24-10-2025 के तहत बंद कर दी गई है।
इसी प्रकार शमीमा बानो पुत्री मोहम्मद रफ़ी निवासी नागनी कुथयारा तहसील कहारा, जिला डोडा के संबंध में एक और गुमशुदगी रिपोर्ट दिनांक 16-10-2025 को डीडीआर संख्या 05 के तहत दर्ज की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए और तकनीकी सहायता सहित सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए उक्त महिला का पता लगाया गया और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसे उसके कानूनी उत्तराधिकारियों से मिलाया गया। तदनुसार उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दिनांक 24-10-2025 को डीडीआर संख्या 13 के तहत बंद कर दी गई।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता