हमीरपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के क़स्बा बिंवार निवासी दीपक द्विवेदी पुत्र अनिल उर्फ़ कल्लू को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने बताया कि आरोपित उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी अधिनियम धारा 10 के तहत जिला बदर अपराधी है। जिसके अनुसार उसे छह माह की अवधि तक जनपद से बाहर रहना अनिवार्य है। लेकिन वह इस समय सीमा अवधि के अंदर क़स्बा बिंवार में पाया गया। आरोपित के बारे में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की वह व्यक्ति मौदहा रोड से शनिदेव मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर खड़ा है। जिसकी सूचना मिलने पर एस आई अंकित वैसला ने हमराही के साथ दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया उक्त आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति का है जो पुराने कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। जिसके डर से लोग थाने में शिकायत करने से डरते थे। बताया कि बीते 29 सितम्बर को जिलाधिकारी के आदेश पर उसके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई थी। आरोपित को सम्बंधित धारा में जेल भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा