Jammu & Kashmir

कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

रामबन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामबन के निर्देश पर रामबन पुलिस ने पुलिस उप-मंडल गूल के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में क्षेत्र के उन पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जिन्होंने आतंकवाद का मुकाबला करते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

उप-मंडल पुलिस अधिकारी गूल ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उन स्कूलों का दौरा किया जहाँ से पुलिस शहीदों ने शिक्षा प्राप्त की थी। पुलिस अधिकारियों, छात्रों और संबंधित स्कूलों के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों द्वारा सम्मान और स्मृति स्वरूप शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। ये कार्यक्रम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गूल, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संगलदान, उच्च विद्यालय धरम और मध्य विद्यालय इंडस्ट्रियल एरिया में आयोजित किए गए।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गूल में राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 11 छात्रों ने भाग लिया। इनमें से तीन छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेता घोषित किया गया और उन्हें क्रमशः 3000, 2000 और 1000 के नकद पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top