HEADLINES

आंध्र प्रदेश नया मौसम अलर्ट : 4 दिनों से भारी बारिश..

गृह मंत्री अनीता

अमरावती, अक्टूबर 24, (Udaipur Kiran) । उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक पर बने गहरे दबाव के क्षेत्र के कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने से अगले सोमवार तक इसके चक्रवात में तब्दील होने की संभावना है। इसे देखते हुए आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने गुरुवार को नया अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम से दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जिससे पूरे आंध्र प्रदेश में व्यापक वर्षा होगी। इसके बाद राज्य सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियाें काे सतर्क रहने के निर्देश दिए है। राज्य की गृह मंत्री वंगालापुडी अनीता ने आज शाम काे आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एमडी प्रखर जैन, कार्यकारी निदेशक दीपक और अन्य अधिकारियों के एक समीक्षा बैठक की। बैठक में एमडी प्रखर जैन ने बताया कि सोमवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य में निम्न दबाव क्षेत्र अब चक्रवात में तब्दील हो सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य में शनिवार काे भारी बारिश और सोमवार व मंगलवार को बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इस पर गृह मंत्री अनीता ने चक्रवात की तीव्रता का आकलन करने और प्रभावित जिलों को और जिलाधीशों को अलर्ट रहने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने एहतियाती उपायों को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है।

गृहमंत्री अनीता ने सचिवालय से ही वर्चुअली बैठक कर जिलाधीशों से किसी भी तरह की जानमाल की हानि को रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। चक्रवात की जानकारी समय-समय पर अधिकारियों और जनता को दी जानी चाहिए। राहत कार्यों के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भेजी जानी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर अधिकारियों को और अधिक सतर्क रहना चाहिए। नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाने चाहिए और 24/7 चालू रहने चाहिए। ज़रूरत पड़ने पर लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसके लिए जगह-जगह पुनर्वास केंद्र स्थापित करें और उन्हें अच्छा भोजन उपलब्ध कराना चाहिए।

गृह मंत्री ने राज्य के नागरिकों से कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर विश्वास न करें। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नियंत्रण कक्ष के टोल-फ्री नंबर 112, 1070, 18004250101 पर संपर्क करें। उन्हाेंने कहा कि भारी बारिश के दौरान लोगों को यथासंभव घर पर ही सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top