HEADLINES

समाज में आज हिंदू काे हिंदू से लड़ाने का हाे रहा प्रयास, जागरूक करने की जिम्मेदारी हमारी: मिलिंद परांडे

विहिप के कार्यक्रम मे मिलिंद

काशी में विहिप के भवन के नए तल का हुआ लाेकार्पण

विहिप के केंद्रीय महामंत्री संगठन मिलिंद परांडे ने दिया संबाेधन

वाराणसी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री संगठन मिलिंद परांडे ने हिंदू समाज को अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज में आज हिंदू-हिंदू से लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे वातावरण को पहचान कर उसे नाकाम करना हमारी जिम्मेदारी है।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री संगठन मिलिंद परांडे शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी इंग्लिशिया लाइन कैंट स्थित विश्व हिंदू परिषद काशी के कार्यालय हिंदू भवन के नवनिर्मित तल का लोकार्पण करने के बाद संबोधित कर रहे थे। यह भवन अब नंदकिशोर रुंगटा हिंदू भवन के नाम से जाना जाएगा। इस अवसर पर विहिप के केंद्रीय महामंत्री परांडे ने कहा कि नंदकिशोर रुंगटा हिंदू भवन केवल निवास के लिए नहीं, बल्कि काशी आने वाले लोगों और संगठन की गतिविधियों के केंद्र के रूप में कार्य करेगा। परांडे ने कहा कि यह भवन व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सार्वजनिक रूप से समाज के कार्य के लिए है और इसके संचालन के लिए हमें अपने नागरिक कर्तव्यों का अहसास करना चाहिए। यह भवन उन पूर्ण आत्माओं के प्रयासों का परिणाम है, जो हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित रही हैं।

परांडे ने कहा कि आज सैकड़ों वर्षों के बाद हिंदू धर्म और संस्कृति के लिए समाज में अनुकूल वातावरण बना हुआ है, लेकिन हिंदू समाज को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हमें यह सिद्ध करना होगा कि हम हिंदू हैं, जाति, मत, पंथ या संप्रदाय से ऊपर उठकर। समाज में आज हिंदू-हिंदू से लड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे वातावरण को पहचान कर उसे नाकाम करना हमारी जिम्मेदारी है।

सीमावर्ती देशाें से आ रही ड्रग्स एक बड़ी साजिशउन्होंने चेतावनी दी कि आजकल समाज में शारीरिक हिंसा और साम्यवादी, जेहादी विचारधाराओं के बीच एक हिंसक माहौल बनाया जा रहा है। इसके अलावा, घटती प्रजनन दर और जनसंख्या असंतुलन जैसे मुद्दों पर भी समाज को गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि

हमारे बच्चों को सीमावर्ती देशों जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, वर्मा और थाईलैंड से ड्रग्स की आपूर्ति की जा रही है। सालाना करीब 40 हजार करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा जाता है, जो हमारे संस्कारों को समाप्त करने की बड़ी साजिश का हिस्सा है। साथ ही, गौ हत्या, धर्मांतरण और मंदिरों का अधिग्रहण भी हमारे समाज के लिए गंभीर चुनौती हैं।

समाज में जागरूकता और संस्कारों की आवश्यकता

परांडे ने कहा कि इन समस्याओं पर समाज का जागरण और प्रबोधन अत्यंत आवश्यक है, ताकि हिंदू समाज अपने संस्कारों के प्रति जागरूक हो सके और उसका संरक्षण कर सके। हमें पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य और सामाजिक समरसता जैसे मुद्दों पर समाज को जागरूक करना चाहिए।

कार्यक्रम में महंत रविदास मठ के भारत भूषण ने विहिप के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद हिंदू धर्म और संस्कृति के व्यापक जागरण में सन्नद्ध है। ऐसे संगठनों के प्रयासों से ही हमारे संस्कृति का परचम दुनियाभर में लहरा रहा है।

कार्यक्रम में प्रवीण रुंगटा, अमित अग्रवाल और नवीन रुंगटा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परिषद के केंद्रीय सह महामंत्री संगठन विनायक राव देशपांडे, राधेश्याम द्विवेदी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत प्रचारक रमेश, प्रांत संगठन मंत्री नितिन, प्रांत अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह, प्रांत मंत्री डॉ. राज नारायण सिंह, प्रांत सह मंत्री सत्य प्रकाश सिंह, विभाग मंत्री कन्हैया सिंह, राजेश पांडे, राजेश सिंह, पवन पाठक, देवेश सिंह सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top