Uttar Pradesh

छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को दी जाए प्राथमिकता : मुख्य सचिव

छठ पूजा की तैयारियों के संबंध में बैठक करते मुख्य सचिव एस पी गोयल

–नदियों, तालाबों का जल रखा जाए स्वच्छ, सुरक्षा व प्रकाश की व्यवस्था करायी जाए सुनिश्चित

लखनऊ, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एस.पी.गोयल एवं पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर छठ पूजा एवं पुलिस भर्ती परीक्षा के तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने छठ पूजा के दौरान घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और जलस्रोतों की सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान नदियों, तालाबों और जलस्रोतों का जल स्वच्छ रखा जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भीड़ प्रबंधन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। प्रमुख पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे व पब्लिक एड्रेस सिस्टम, कंट्रोल रूम और खोया-पाया केंद्र की स्थापना की जाए।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा चिन्हित सभी प्रमुख पूजा स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाएं। पूजा स्थलों पर पर्याप्त पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट और चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाटों पर पुलिस, पीएसी, एनडीआरएफ, गोताखोर, मोटरबोट और स्वयंसेवकों की तैनाती के साथ-साथ आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग करने, अग्निशमन व्यवस्था और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए।

पुलिस भर्ती परीक्षा के सम्बंध में मुख्य सचिव ने बताया कि कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पद के 1129 पदों की भर्ती परीक्षा 01 नवम्बर को तथा पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 921 पदों की भर्ती परीक्षा 02 नवम्बर को प्रदेश के 10 जनपदों—आगरा, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज और वाराणसी में आयोजित होगी।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि छठ पर्व की तैयारियों के दौरान पिछली घटनाओं का विश्लेषण कर लिया जाए ताकि अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। प्रमुख पूजा स्थलों के साथ-साथ छोटे पूजा स्थलों पर भी सुरक्षा सहित सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने छेड़खानी और दुर्व्यवहार की शिकायतों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एंटी-रोमियो स्क्वॉड को वर्दी और सादी वर्दी में तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही, घाटों पर फिसलन वाले स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के आदेश दिए ताकि श्रद्धालुओं को फिसलने से बचाया जा सके।

बैठक में शासन की तरफ से प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास पी0गुरुप्रसाद, सचिव नगर विकास अनुज कुमार झा तथा पुलिस विभाग की ओर से पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड एस.बी. शिरडकर, एडीजी एलओ अमिताभ यश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

————-

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top