Uttar Pradesh

कार्बाइड के शिकार युवाओं की संख्या हुई तेरह

कार्बाइड के शिकार युवाओं की संख्या हुई तेरह

–उपचार के बाद लौटने लगी आंखों की रोशनी

हमीरपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में कार्बाइड गन से आंखों के शिकार होने वालो की संख्या में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को तीन युवक इसके शिकार से ग्रसित होकर उपचार के लिए नेत्र चिकित्सक के पास आए। अब संख्या बढ़कर तेरह हो गई है।

तेज आवाज के लिए युवाओं के मध्य लोकप्रिय हुई कार्बाइड गन कितनी खतरनाक साबित हो रही है। इसके दुष्परिणाम अब सामने आ रहे हैं। दीपावली पर्व को यह जमकर बिकी थी। इससे निकलने वाली जहरीली गैस युवाओं को अंधा बना रही है। गुरुवार को सुमेरपुर कस्बे में 10 युवा इसके शिकार होकर उपचार के लिए नेत्र चिकित्सक के पास आए थे। शुक्रवार को तीन नए मरीज अजय धुरिया निवासी कपड़िया मोहाल, रोहन कुशवाहा निवासी रेलवे कॉलोनी, पीयूष आदि उपचार के लिए नेत्र चिकित्सक के पास आए हुए थे।

कस्बे के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा. सुधीर गुप्ता ने बताया कि उपचार के बाद सभी युवाओं की रोशनी वापस लौट रही है। उम्मीद है कि जल्द ही युवाओं की रोशनी में सुधार हो जाएगा। उन्होंने बताया कार्बाइड गन से युवाओं की 50 फीसदी आंखों की रोशनी चली गई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top