West Bengal

गलत इलाज से किशोरी की मृत्यु, नर्सिंगहोम के सामने प्रदर्शन

बालिका की मृत्यु

दक्षिण 24 परगना, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के कैनिंग क्षेत्र में एक निजी नर्सिंगहोम पर गलत इलाज का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि चिकित्सकीय लापरवाही के कारण 16 वर्षीय छात्रा प्यू सरदार की मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों तथा स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को नर्सिंगहोम के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नर्सिंगहोम के कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर हमला किए जाने की भी शिकायत है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कैनिंग थाना पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, निकरिघाटा ग्राम पंचायत के मौखाली निवासी प्यू सरदार को पेट में तीव्र दर्द की शिकायत पर 20 अक्टूबर को सातमुखी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने अपेंडिक्स का ऑपरेशन आवश्यक बताया और अगले दिन शल्यक्रिया की। 22 अक्टूबर को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घर लौटने के बाद प्यू को पुनः तेज दर्द होने लगा। परिजन उसे तत्काल कैनिंग महकमा अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई गई। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया, जहां शुक्रवार तड़के उसकी मृत्यु हो गई।

मृतका की मां मनी सरदार ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी की जान गलत इलाज के कारण गई है। नर्सिंगहोम के चिकित्सकों ने लालच में लापरवाही की। मैं दोषियों को कठोर दंड दिलाने की मांग करती हूं, ताकि ऐसी घटना किसी और के साथ न हो।

मृतका का शव जब कैनिंग लाया गया, तो परिजन व स्थानीय लोग शव लेकर नर्सिंगहोम के सामने सड़क पर बैठ गए और करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

पुलिस ने नर्सिंगहोम के मालिक शाहादाद हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ की है। शुक्रवार शाम तक मृतका के परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस ने नर्सिंगहोम के चिकित्सकीय अभिलेखों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top