जम्मू, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रामकृष्ण मिशन, उदयवाला (जम्मू) में शुक्रवार को नवनिर्मित मंदिर और प्रार्थना हॉल का उद्घाटन समारोह अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 5:30 बजे मंगल आरती, अधिवास और स्तोत्र पाठ से हुई। इसके बाद प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें भजनों और भक्तिपूर्ण गीतों के बीच अनेक संतों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विशेष पूजा के उपरांत शांति, समृद्धि और सद्भावना के लिए हवन किया गया। समारोह का प्रमुख आकर्षण रामकृष्ण मठ एवं मिशन, बेलूर मठ के उपाध्यक्ष स्वामी विमलात्मानंद जी महाराज का आशीर्वचन रहा। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संदेश में श्री रामकृष्ण, माँ सारदा देवी और स्वामी विवेकानंद द्वारा प्रतिपादित पवित्रता, एकता और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों को अपनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर मिशन के मेडिकल सेंटर में नई लिफ्ट और पुनर्निर्मित फिजियोथेरेपी क्लिनिक का भी उद्घाटन किया गया, जो जम्मू-कश्मीर बैंक की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल के तहत स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर स्वामी यज्ञधारणानंद, सचिव रामकृष्ण मिशन जम्मू ने सभी उपस्थित लोगों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
