

प्रदेश की गृह मंत्री ने किया घटनास्थल का किया निरीक्षणगृह मंत्री ने
अस्पताल पहुंच कर झुलसे लाेगाें से बात कर ली जानकारी
अमरावती, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कुरनूल जिले में हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही वेमुरी कावेरी ट्रैवल्स की वोल्वो बस में आग लगने की घटना में
जलकर मरने वाले यात्रियों की पहचान होना मुश्किल हो रहा। उनकी पहचान के लिए शवों का डीएनए कराया जाएगा। आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री अनीता ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। उन्हाेंने बताया कि इस हादसे की जांच के
लिए कुल 16 टीमें गठित की गई हैं।
राज्य की गृह मंत्री अनीता ने करनूल जिला पुलिस कार्यालय में शुक्रवार शाम काे आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि ‘वेमुरी कावेरी ट्रैवल्स बस दुर्घटना में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 लोग बच गए। छह घायलों में से तीन को चोटें आई हैं। गृह मंत्री अनीता ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे भी हैं। मृतकों में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के छह-छह, ओडिशा और बिहार का एक-एक और तमिलनाडु और कर्नाटक का दो-दो व्यक्ति शामिल हैं। एक अन्य व्यक्ति के शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि बस में 39 वयस्क, चार बच्चे और दो अज्ञात व्यक्ति सवार थे। मंत्री ने कहा कि हादसे में शव पूरी तरह जुलूस हो गए और उनकी पहचान करना मुश्किल हाे रहा है। मृतकों के डीएनए जांच के आधार पर शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि हादसे के संबंध में सभी पहलुओं से गहन जाच की जा रही है। इसके लिए कुृल 16 टीमें गठित की गई हैं, जिनमें शवों की पहचान के लिए 10 फोरेंसिक विशेषज्ञ टीम को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए चार टीमें और रासायनिक विश्लेषण के लिए दाे टीमें गठित की गई हैं।
पत्रकार वार्ता के दाैरान राज्य मंत्री राम प्रसाद रेड्डी ने बताया कि राज्य सरकार ने आंध्र प्रदेश के मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को दाे-दाे लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पत्रकार वार्ता में कुरनूल जिले के एसपी विक्रांत पाटिल ने बताया कि बस चालक और परिचालक पुलिस हिरासत में हैं। उन्हाेंने बताया कि बस चालक ने बताया कि उसने सड़क पर पड़ी एक बाइक को टक्कर मारी थी और हो सकता है कि उससे पहले किसी सड़क दुर्घटना में बाइक गिरी हो। एसपी ने बताया कि चालक के अनुसार बाइक के ऊपर बस चढ़ने के
बाद आग लगी थी। पुलिस दुर्घटना के कारणों की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। उन्हाेंने बताया कि बस यात्रियाें के परिजन आंध्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों से करनूल पहुंच गए हैं। कल डीएनए जांच के बाद मृतकों की पहचान हो पाएगी। इसके बाद ही शवाें काे अंतिम संस्कार के लिए परिजनाें काे सौंपा जाएगा।
आंध्र प्रदेश में कुरनूल के बाहरी इलाके चिन्नाटकुरु में हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक निजी बस शुक्रवार सुबह तड़के साढ़े 3 बजे के आसपास एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गई थी। आग लगने के तुरंत बाद केवल कुछ ही यात्री खिड़कियाें और आपातकालीन दरवाजे के माध्यम से बस से बाहर निलकने में सफल रहे थे।
(Udaipur Kiran) / नागराज राव