Uttar Pradesh

खेत में तुलसी कटवा रही आठवीं की छात्रा की सांप के काटने से मौत

आठवीं की छात्रा की सांप के काटने से मौत

हमीरपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जरिया थाने के उमरिया गांव में चाचा चाची के साथ खेत पर तुलसी की फसल कटवा रही आठवीं की छात्रा की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

जरिया थाने के उमरिया गांव निवासी उदेश राजपूत का छाेटा भाई खेत में तुलसी की फसल कटवा रहे थे। साथ में उसकी पत्नी रीमा व 14 वर्षीय भतीजी वैष्णवी पुत्री उदेश राजपूत भी तुलसी कटवा रही थी। बताया उसी दौरान भतीजी को जहरीले सांप ने काट लिया। आनन-फानन में झाड़-फूंक के लिए कछवा कलां गांव ले गए। हालत में सुधार न होने पर पनवाड़ी ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। मृतक के चाचा ने बताया कि भतीजी नंदना गांव में स्थित एक विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा थी। मृतका का एक बड़ा भाई अंकित राजपूत है। पिता के पास चार बीघा जमीन है और खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। थानाध्यक्ष जरिया मयंक चंदेल ने शुक्रवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top