Assam

कामरूप (मेट्रो) में विधानसभा क्षेत्र आधारित स्वास्थ्य शिविर का सफल समापन

कामरूप महानगर में तीसरे विधानसभा क्षेत्र आधारित विशाल स्वास्थ्य शिविर का सफल समापन
कामरूप महानगर में तीसरे विधानसभा क्षेत्र आधारित विशाल स्वास्थ्य शिविर का सफल समापन
कामरूप महानगर में तीसरे विधानसभा क्षेत्र आधारित विशाल स्वास्थ्य शिविर का सफल समापन

गुवाहाटी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त प्रयास से आज “शुश्रूषा सेतु” शीर्षक के अंतर्गत तीसरे विधानसभा क्षेत्र आधारित विशाल स्वास्थ्य शिविर का सफल समापन हुआ।

इस शिविर का उद्घाटन गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र की सांसद बिजुली कलिता मेधी और दिसपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अतुल बोरा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर किया। इस अवसर पर असम पन्यागार निगम के उपाध्यक्ष डॉ. तपन दास, कामरूप (मेट्रो) के आयुक्त सुमित सत्तावन, जिला विकास आयुक्त पारिजात भूइयां, डिमोरिया के सहायक आयुक्त बिश्वजीत सैकिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों और किशोर-किशोरियों में प्राथमिक रोगों की पहचान और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

डिमोरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 16 ग्राम पंचायतों के विद्यालयों से आए 2865 बच्चों और किशोर-किशोरियों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम से निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्राप्त की। इनमें से 344 बच्चों को उन्नत उपचार के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) भेजा गया।

शिविर में बाल रोग, हृदय रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, त्वचा रोग, तंत्रिका रोग, नेत्र एवं दंत रोग, बच्चों में विकासजन्य विलंब, अस्थि रोग आदि सहित 50 से अधिक बीमारियों की निःशुल्क जांच और परामर्श की व्यवस्था की गई।

इसके अतिरिक्त उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों की निःशुल्क जांच के साथ-साथ योगाभ्यास और स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। शिविर में आभा कार्ड बनाने की भी व्यवस्था की गई।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top