Uttar Pradesh

कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, एक की माैत दूसरा गंभीर घायल

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

हाथरस, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राया रोड पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ईको कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद ईको कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत घायलों को सड़क किनारे से हटाया और 108 एम्बुलेंस की मदद से सादाबाद के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक का इलाज जारी है। सूचना मिलते ही सादाबाद पुलिस मौके पर पहुंची।

थानाध्यक्ष सादाबाद योगेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और घायल का इलाज चल रहा है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन और फरार चालक की तलाश कर रही है, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top