Jharkhand

बाबूलाल के झारखंड में हथियार पहुंचने की बात हास्यास्पद : राजद

राजद की फाइल फोटो

रांची, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । झारखंड राजद ने भाजपा के प्रदेश अध्यदक्ष मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की ओर से की गई टिप्पणी की आलोचना की है जिसमें उन्होंने झारखंड में पाकिस्ता‍न से ड्रोन से हथियार आने की बात कही थी।

राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर मनोज कुमार ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा बाबूलाल का यह बयान हास्यपद और जनता को गुमराह करने वाला है। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान से हथियार भारत आता ही नहीं है तो झारखंड में हथियार कैसे पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि यह तो भारत सरकार के गृह मंत्री को बताना चाहिए कि पाकिस्तान से भारत में हथियार कैसे आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बाबूलाल मरांडी को राज्य सरकार से जांच की मांग करने के बजाय केंद्र सरकार से इसकी जांच की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी की सरकार को बदनाम करने की आदत हो गई है। वे अपने बयान से झारखंड की जनता को गुमराह करना जानते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top