
मुरादाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पाकबड़ा थानाक्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में हुए बवाल में पुलिस ने एक और आरोपित नदीम को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की शाम पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।
थाना पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर गांव निवासी खलील अहमद उर्फ खालिद और आरिफ के परिवारों के बीच पांच सितम्बर को विवाद हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से पथराव और फायरिंग की गई थी। इस मामले में पुलिस की ओर से 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया था। पुलिस दोनों पक्षों के 12 आरोपितों को पहले ही जेल भेज चुकी है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में शुक्रवार को उमरी सब्जीपुर निवासी आरोपित नदीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल