


अशोकनगर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में देश के प्रसिद्ध सिंगर अनूप जलौटा, कैलाश खेर के साथ अपनी पोस्टें वायरल करने वाले जिले के एक सिंगर ने युवती से शादी तय हो जाने और सगाई-फलदान हो जाने पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और फिर शादी से पहले शारीरिक संबंध बना लिए, जब मन भर गया तो अपनी मंगेतर को ठुकरा कर बनाए शारीरिक संबंधों पर ये कह देना कि ये तो मेरे लिए लिए छोटी सी बात। अपनी मंगेतर के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसे ठुकराने के आरोप में पुलिस ने आरोपित सिंगर के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर शुक्रवार को उसे जेल भेजने की कार्रवाई की।
दरअसल, मामला जिले की पर्यटन नगरी चंदेरी का है यहां के निवासी सिंगर अवधेश गोस्वामी जो कि देश के प्रसिद्ध सिंगर अनूप जलौटा और कैलाश खेर जैसे सिंगरों के साथ अक्सर अपनी पोस्टें वायरल करते। उन पर चंदेरी की 30 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म का मामला गुरुवार को दर्ज कराया जिस पर आरोपित सिंगर को चंदेरी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
युवति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि करीब एक साल पहले उसकी जान पहचान अवधेश गोस्वामी से हुई थी। आरोपित के पिता को भी वह चाचा कहकर बोलती थी। पिछली दीपावली पर उनके घर नाश्ता करने बुलाया गया था, जहां उसकी पहली मुलाकात अवधेश से हुई थी। तत्पश्चात दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नम्बर भी लिए थे। दोनों के बीच बातें शुरू हो जाने पर अवधेश ने उसे पसंद करने की बात कहते हुए शारीरिक संबंध बनाने की बात की, उसके द्वारा मना कर दिया गया। बाद में तीन फरवरी 2025 को दोनों के परिजनों की सहमती से मंदिर में दोनों की शादी तय हो गई।
रिपोर्ट में युवति ने आरोप लगाया कि उसकी शादी तय हो जाने के दूसरे दिन दोपहर में अवधेश फिर उसके घर आया और फिर शादी तय हो जाने की कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने दबाव बनाया। बताया गया कि शादी के विश्वास के कारण वह मना नहीं करा। उसके बाद 22 अपै्रल उसके जन्मदिन के अवसर पर फिर इंदौर की एक होटल में शादी के नाम देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
इसके तत्पश्चात 5 मई 2025 को दोनों की विधिवत सगाई-टीका फलदान, गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित हो गया। फिर इसके बाद आरोपित युवती के साथ अलग-अलग स्थानों पर शादी के नाम पर शारीरिक संबंध बनाता रहा और बीते अगस्त माह तक आखरी बार शारीरिक संबंध स्थापित किए।
जानकारी में बताया कि अब इसके बाद अवधेश अपनी मंगेतर से दूर हटने लगा और उसका मोबाइल नम्बर भी ब्लॉक कर दिया। युवती की हालत देखकर उसके परिजन भी परेशान। बात यहां तक बिगड़ी की टीका-फलदान तक वापिस हो गया। जब युवती ने अवधेश से शारीरिक संबंध बनाने और शादी से मना करने का कारण जानना चाहा तो उसका कहना कि यह तो उसके लिए छोटी सी बात, यह बात सुन युवती दंग रह गई। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित सिंगर अवधेश गोस्वामी के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जेल भेजा।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार