RAJASTHAN

फसल बीमा मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

jodhpur

जोधपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले जिलाध्यक्ष भंवरलाल जाट के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर आज दोपहर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया गया। साथ ही जिला प्रशासन को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।

संघ की ओर से बताया गया कि हाल ही में जोधपुर जिले और लूणी विधानसभा क्षेत्र में हुई असमय बरसात से मूंग और बाजरे सहित कई फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। खेतों में पानी भरने से मूंग का दाना काला पड़ गया है, जिसे मंडियों में कोई खरीदने को तैयार नहीं है। किसानों ने सरकार से फसल खराबे का आदान-अनुदान और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। उनकी लूणी विधानसभा क्षेत्र व जोधपुर जिले में बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा किसानों को सरकार व पीएम फसल बीमा योजना से दिलाने, वर्ष 2023-24 की फसल हानि का मुआवजा लूणी, झंवर, केरू सहित जिले के किसानों को शीघ्र देने, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर की जा रही क्रॉप कटिंग प्रक्रिया की उच्चस्तरीय जांच करवाने, जोजरी नदी के रासायनिक युक्त पानी से प्रभावित जोधपुर, लूणी व बाड़मेर क्षेत्र के किसानों को विशेष आर्थिक पैकेज देने, राज्य सरकार द्वारा घोषित 33 प्रतिशत से अधिक फसल खराबे के मुआवजे की आदान-अनुदान राशि देने की मांग है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top