CRIME

मनाली में हेरोइन के साथ 2 युवक गिरफ्तार

कुल्लू, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पर्यटन नगरी मनाली में हेरोइन तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। नशा तस्करी का मामला शुक्रवार दिन को उस दौरान सामने आया जब मनाली पुलिस बाहणू पुल में नाका पर मौजूद थी। उस दौरान गुप्त सूत्रों से पता चला कि पुष्कर रिजैन्सी के कमरा न० 103 में युवक नशे की खेप के साथ मौजूद हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश दी तो कमरे में मौजूद युवकों के कब्जे से 20.480 ग्राम हैरोइन /चिट्टा बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को का कब्जे लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी मनाली क्षमादत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी योगेश राणा (25) पुत्र समशेर सिंह निवासी हाउस नंबर 46/1 वार्ड न0 15 मुरथल रोड़, विकास नगर जिला सोनीपत हरियाणा तथा रोहित शर्मा (23) पुत्र राजन शर्मा निवासी वार्ड न0 7 गोपां रोड़ मनाली डाकघर व तहसील मनाली जिला कुल्लू हि0प्र0 के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया हैI

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top