CRIME

फूल विक्रेता की पिटाई और लूट मामले में पांच के खिलाफ एफआईआर

मेरठ निवासी पिता-पुत्र पर  सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ₹2,00,000 ठगने का आरोप, केस

मुरादाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना कटघर क्षेत्र के देवापुर गांव में फूल बेचकर लौट रहे विक्रेता को पांच लोगों ने घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी । फूल बेचकर कमाई के सात हजार रुपये भी लूट लिया। पुलिस ने शुक्रवार काे पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पांच लाेगाें पर केस दर्ज कर लिया है।

देवापुर गांव निवासी महिला गीता ने गुरुवार को दी तहरीर में बताया था दीपावली की रात्रि करीब एक बजे उसके पति वीरपाल फूल बेचकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही खेमपाल, पप्पू, राजेंद्र, अंकित और विजय सिंह मिल गए। आरोप है कि उन्होंने वीरपाल पर हमला बोल दिया जिसमें वह घायल हो गए। आरोपितों ने उनसे सात हजार रुपये भी लूट लिए थे।

थाना कटघर प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले में शुक्रवार को सभी पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————-

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top