
जोधपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के नीमच फील्ड फायरिंग रेंज में ग्रेनेड फटने से शहीद एएसआई रामनिवास चौधरी के परिवार से मिलने के लिए सीआरपीएफ के महानिदेशक डीजी जीपी सिंह शुक्रवार को भोपालगढ़ के हीरादेसर गांव आए। उन्होंने शहीद एएसआई के शोक संतप्त परिवार से मिलकर शोक जताया और उन्हें ढांढस बंधाया।
उल्लेखनीय है कि सहायक उप निरीक्षक रामनिवास चौधरी गत दिनों नीमच फील्ड फायरिंग रेंज में ग्रेनेड फटने के बाद शहीद हो गए थे। पैतृक गांव हीरादेसर में सैन्य समान से उनकी अंत्येष्टि की गई थी। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सीआरपीएफ के डीजी व आइजी अर्चना शिवहरे शुक्रवार को हिरादेसर गांव आए, जहां श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही वीरांगना, पुत्र व परिवार के सदस्यों से मिले।
(Udaipur Kiran) / सतीश
