HimachalPradesh

दो माह से बंद रही गज खड्ड पेयजल योजना फिर हुई शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस

धर्मशाला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बरसात के मौसम में लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण दो महीने से ज्यादा समय तक ठप पड़ी रही गज खड्ड जलापूर्ति योजना अब पूरी तरह से बहाल हो गई है। लंबे इंतजार के बाद शहरवासियों को अब नियमित पेयजल आपूर्ति मिलने लगी है। विभाग ने इसकी मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है और योजना को फिर से चालू कर दिया गया है।

गौरतलब है कि योजना के क्षतिग्रस्त होने के चलते शहर के कई इलाकों में लंबे समय तक पानी की भारी किल्लत बनी रही। इस दौरान लोगों को भटेहड़ खड्ड परियोजना और दो ट्यूबवेलों से आंशिक रूप से जलापूर्ति की जा रही थी। अब योजना के पुनः शुरू होने से नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के चलते कई बार सप्लाई रुकने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब पानी की आपूर्ति पहले की तरह सामान्य हो गई है।

उधर जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता दीपक गर्ग ने बताया कि गज्ज खड्ड जलापूर्ति योजना को सफलतापूर्वक बहाल कर दिया गया है। इस बार बारिश और भूस्खलन के कारण योजना को काफी नुकसान हुआ था। मौसम भी लगातार खराब रहा, जिससे मरम्मत कार्य में देरी हुई। अब सारी क्षतियां ठीक कर दी गई हैं और लोगों को पहले की तरह नियमित पानी मिलना शुरू हो गया है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top