
जोधपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिलाड़ा थाना क्षेत्र में अबोध मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू की है। सभी तरह के साक्ष्य एकत्रित करने के साथ ही सात दिन में आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी है। साथ ही जल्द सजा के लिए मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा।
जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि आरोपी साजिद को पाली से गिरफ्तार किया गया है। इस दरिंदगी के लिए उसे जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। उसके खिलाफ सभी तरह के साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। सात दिन के भीतर कोर्ट में उसके खिलाफ चालान पेश किया जाएगा। केस ऑफिसर स्कीम में लेकर जांच व मॉनिटरिंग की जाएगी। कोर्ट में रोजाना सुनवाई के लिए मजिस्ट्रेट से आग्रह किया जाएगा। साथ ही कोर्ट में स्पेशल ऑफिसर भी लगाया जाएगा ताकि मामले की प्रतिदिन सुनवाई हो सके और जल्द ट्रायल पूरी करवाई जा सके। आरोपी को एक महीने या कम से कम समय में अधिक से अधिक सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
गाैरतलब है कि भावी कस्बे में रहने वाली तीन साल की बालिका बुधवार सुबह घर के बाहर खेल रही थी। तभी आरोपी कुलियाना पुलिस थाना केथवाडा जिला डीग निवासी साजिद पुत्र अली मोहम्मद वहां आया। उसने बालिका को अकेले देखा तो नीयत खराब हो गई। वह उसे कुरकुरे व चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। वह बाइक पर उसे कस्बे के बाहर सुनसान जगह ले गया, जहां उसके साथ बलात्कार किया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन पीडि़ता को सरकारी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उम्मेद अस्पताल रैफर किया गया। वारदात के बाद फरार आरोपी को पाली से पकड़ लिया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश