CRIME

चार युवकों को घेर कर पीटा, तोडफ़ोड़ कर कैंपर पलटी

jodhpur

जोधपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र मेें आपसी रंजिश को लेकर कुछ बदमाशों ने चार युवकों को घेर कर लाठी-डंडों से पीटा और उसकी कैंपर में तोडफ़ोड़ कर उसे पलट दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को डिटेन भी कर लिया है।

दरअसल मंगलवार रात को कुड़ी थाना क्षेत्र में आरोपियों ने एक बोलेरो कैंपर गाड़ी के साथ तोडफ़ोड़ की और गाड़ी सवार लोगों के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो अब सामने आया है।

बलानी नगर गुडा विश्नोइयां निवासी विक्रम बिश्नोई ने कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने भाई मेकाराम, अकरम व रमेश के साथ घर जा रहे थे। तभी सेक्टर एक के पास में आरोपियों ने उन्हें रोक कर मारपीट की।

रिपोर्ट में विक्रम ने बताया कि हर्ष वैष्णव, राजू गुजराती, निखिल, पीयूष, मोंटी, रवि और 10-12 अन्य लोगों ने उन पर हमला किया और बोलेरो कैंपर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में अकरम को चोट आई जिसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं, वीडियो में आरोपी युवक को पीटते हुए और गाड़ी पर डंडा बरसते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी को पलट दिया।

मामले को लेकर कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को डिटेन किया है। इनमें आरोपी सेक्टर एक विवेक विहार निवासी मोंटू, सेक्टर तीन निवासी विशाल बोहरा व निखिल वाल्मीकि, सेक्टर पांच निवासी पीयूष राव व रोहित मेघवाल शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top