Chhattisgarh

धमतरी : तुमड़ीबहार गोशाला का मंत्री रामविचार नेताम ने किया निरीक्षण

ग्राम तुमड़ीबहार में गोशाला का निरीक्षण करते हुए मंत्री रामविचार नेताम।

धमतरी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के कृषि विकास एवं कृषि कल्याण तथा आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम अपने एक दिवसीय प्रवास पर धमतरी जिले के ग्राम तुमड़ीबहार पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने अंगारमोती माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित गोशाला का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री नेताम ने गौशाला में संचालित विभिन्न गतिविधियों जैसे गौपालन, चिकित्सा सुविधा, चारा प्रबंधन तथा जैविक उत्पाद निर्माण का अवलोकन किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दीपक लखोटिया ने मंत्री को बताया कि गौशाला में गायों की समुचित देखरेख के साथ-साथ गोबर एवं मूत्र से जैविक खाद, दीया, धूपबत्ती जैसी ग्राम-आधारित वस्तुओं का निर्माण किया जाता है, जिससे ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं। मंत्री नेताम ने गोशाला में की जा रही व्यवस्थाओं और ग्राम विकास में इसके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने ट्रस्ट सदस्यों को इस जनहितकारी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top