
मंदसौर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मऊखेड़ा की महिला सरपंच कन्या बाई का शव शुक्रवार दाेपहर काे चंबल नदी में तैरता मिला। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो की जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
शुक्रवार दोपहर काे ग्रामीणों ने चंबल नदी में एक महिला का शव तैरता देखा। इसके बाद लाेगाें ने तुरंत सुवासरा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया। मृतका की पहचान ग्राम मऊखेड़ा की सरपंच कन्या बाई के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि सरपंच कन्या बाई ने नदी में कूदने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो में उन्होंने अपने ही परिवार के सदस्यों पर सरपंच पद छोड़ने के लिए दबाव डालने के गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो में उन्होंने भावुक होकर कहा था कि वह अब इस दबाव को और नहीं झेल सकतीं। 2 साल हो गए लड़ते-लड़ते मुझे, रोज गाली-गलौज करते हैं, मारपीट करते हैं और बेटे को मेरे खिलाफ बहकाते हैं, दिन रात मीटिंग करके सिखाते हैं। लड़ाई की मुख्य वजह सरपंच पद बताया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि कन्या बाई अपने सरपंच पद के कार्यों को लेकर सक्रिय थीं और सूत्रों की मानें तो सरपंच हाल ही में कुछ पारिवारिक विवादों के कारण मानसिक रूप से तनाव में दिखाई दे रही थीं। सुवासरा पुलिस ने वीडियो और महिला सरपंच के मोबाइल की जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यदि वीडियो में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होती है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
