Bihar

बेकाबू हाइबा ने दो बच्चे को रौंदा ,एक की मौत

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

पूर्वी चंपारण,24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जिले के संग्रामपुर-परशुराम मुख्य पथ पर शुक्रवार को बेकाबू हाइबा ने घुसियार गांव के समीप सड़क पर पैदल चल रहे दो बच्चाें को रौंद दिया, जिसमे एक बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। एक को ग्रामीणों ने इलाज हेतु मोतिहारी भेज दिया।

मृतक बालक कोइरगांवा गांव के स्वर्गीय उमेश महतो का 20 वर्षीय पुत्र सोहित महतो है। वही जख्मी ललन महतो के 12 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार का इलाज मोतिहारी में चल रहा है।

घटना के बाद आक्रोशितो ने सड़क जाम कर दिया, जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ,दारोगा राजीव रंजन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच किया। दक्षिणी मधुबनी पंचायत के मुखिया रीता देवी के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह व थानाध्यक्ष के समझाने पर मामला शान्त हुआ। लगभग डेढ़ घण्टे जाम के बाद संग्रामपुर परशुराम पथ में आवागमन सुचारू हुआ।

थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया गया। हाइबा को जब्त कर मामले की जांच की जा रही ।परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top