WORLD

विज्ञापन से नाराज ट्रंप ने कनाडा के साथ बंद की व्यापार वार्ताएं

अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एक राजनीतिक विज्ञापन से नाराज होकर अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ताएं बंद करने की घाेषणा की है। विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की रिकॉर्डेड आवाज के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें रीगन आगाह करते हैं कि आयात शुल्क ही बाद में व्यापार युद्ध और आर्थिक आपदाएं लाते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट साझा कर कनाडा के इस राजनीतिक विज्ञापन को ‘जालसाजी’ करार देते हुए कहा कि उनके घृणित व्यवहार के कारण कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं तत्काल समाप्त की जाती हैं।

ट्रंप पहले ही कनाडा के स्टील, एल्यूमीनियम और ऑटोमोबाइल पर आयात शुल्क लगा चुके हैं। कनाडा ने इसका जवाब अपने व्यापार प्रतिबंधों से दिया है लेकिन दोनों पक्ष स्टील और एल्यूमीनियम क्षेत्रों में किसी समझाैते के लिए हफ्तों से बातचीत कर रहे थे।

इस विवाद को लेकर कनाडा की सरकार की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि यदि अमेरिका के साथ विभिन्न व्यापार सौदों पर बातचीत विफल हो जाती है तो कनाडा, अमेरिका को उसके बाजारों में गलत तरीके से पहुंचने की अनुमति नहीं देगा।

गाैरतलब है कि कनाडा में ओंटारियो के मुख्यमंत्री डग फोर्ड ने इस सप्ताह कहा था कि एक सप्ताह से अधिक पुराने उनके प्रांतीय सरकार के विज्ञापन ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति का ध्यान आकर्षित किया था। फोर्ड के मुताबिक “मैंने सुना कि राष्ट्रपति ने हमारा विज्ञापन सुना। मुझे यकीन है कि वह बहुत खुश नहीं होंगे।”

विवाद की वजह बने विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रीगन की आवाज का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें रीगन आयात शुल्क की आलोचना करते हुए कहते हैं कि यही नौकरियाें में छंटनी और व्यापार युद्ध का कारण बनते हैं।

इस बीच रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन ने कहा है कि विज्ञापन में कुछ हिस्सों को काट कर ऑडियो और वीडियो का इस्तेमाल किया गया है। इसके खिलाफ कानूनी विकल्पों को तलाशा जा रहा है। फाउंडेशन का दावा है कि पांच मिनट का यह विज्ञापन साल 1987 में रीगन के रेडियाे प्रसारण का गलत स्वरूप पेश करता हैै। हालांकि, विज्ञापन में यह उल्लेख नहीं है कि रीगन ने इस संबाेधन का उपयोग उनकी तत्कालीन सरकार द्वारा जापान पर लगाए गए आयात शुल्क काे सही ठहराने के लिए किया था।

गाैरतलब है कि ट्रंप आयात शुल्क को “शब्दकोश का सबसे सुंदर शब्द” कहते हैं और इसका उपयोग दुनिया भर के देशों पर दबाव डालने के लिए कर रहे हैं। उनके व्यापार युद्ध ने अमेरिकी शायात शुल्क काे साल 1930 के दशक के बाद सबसे ज्यादा बढ़ा दिया है और वह हर राेज और अधिक शुल्क की धमकी दे रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top