
फिरोजाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना दक्षिण पुलिस टीम ने शुक्रवार काे शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है।
दक्षिण थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि थाना दक्षिण पर 24 अक्टूबर को एक युवती ने तहरीर दी, जिसमें उसने नई बस्ती निवासी अकील अहमद पर शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आराेप लगाया। इतना ही नहीं उसने अभियुक्त अकील व उसके भाई रहीश व शकील पर मारपीट करने का आरोप लगाया।
पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने शुक्रवार को मुख्य आरोपित अकील अहमद को नई बस्ती टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़