Delhi

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने अजमल खां पार्क स्थित छठ घाट का किया निरीक्षण

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज छठ की तैयारियों को निरीक्षण करते हुए।

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और नई दिल्ली से लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने शुक्रवार को करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के अजमल खां पार्क स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं की समीक्षा की।

इस अवसर पर बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह केवल सफाई नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति के प्रति आस्था और सेवा का संकल्प है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पूजा से पहले सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

सांसद ने कहा कि दिल्ली छठ महापर्व की तैयारियों में जुटी है। ऐसे में ‘स्वच्छता अभियान’ के तहत श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु श्रमदान कर परिसर की सफाई में सहयोग किया, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने कहा कि यह पावन अवसर मातृशक्ति की आस्था, पर्यावरणीय संतुलन और लोकपरंपरा की अद्भुत एकता का उत्सव है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बब्बर, पार्टी कार्यकर्ता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top