Haryana

रेवाड़ी: मुख्यमंत्री उड़न दस्ते का औचक निरीक्षण, 14 कर्मचारी मिले गैरहाजिर

रेवाड़ी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने शुक्रवार को बावल तहसील तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम की इस छापामार कार्रवाई की सूचना लगने पर अन्य विभागों के कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान 14 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इस मौके पर रोडवेज जीएम निरंजन सिंह बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह की अगुवाई में शुक्रवार सुबह बावल तहसील पहुंची, जहां पर छह स्थाई व दो एचकेआरएन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जबकि खंड विकास कार्यालय में टीम ने कर्मचारियों के हाजरी रजिस्टर की जांच की तो उसमें छह कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top