
जयपुर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । नरवर आश्रम सेवा समिति की ओर से आयोजित श्री खोले के हनुमानजी के 65वें लक्खी अन्नकूट महोत्सव के पोस्टर का विमोचन सोमवार प्रातः मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने मुख्यमंत्री को पोस्टर सौंपते हुए महोत्सव में सादर आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर में उपस्थित होकर लक्खी अन्नकूट महोत्सव में भाग लेने का सकारात्मक आश्वासन दिया। समिति के उपाध्यक्ष लेखराज शर्मा ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं प्रचार मंत्री द्वारका दास सोढाणी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सीएम को शुभकामनाएं दीं। संगठन मंत्री सुरेश चौधरी ने श्री हनुमान जी का चित्र भेंट कर धार्मिक भावनाओं की अभिव्यक्ति की। कार्यक्रम में ट्रस्टी एवं कार्यकारिणी सदस्य सरयू शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
—————
(Udaipur Kiran)