CRIME

25.10 ग्राम चिट्टे के साथ तस्कर गिरफ्तार

नाहन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल डिटेक्शन सेल पांवटा साहिब की टीम ने एक बार फिर नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक (चिट्टा) की बड़ी खेप पकड़ी है। जानकारी के अनुसार वीरवार बीती रात को टीम ने बातापुल क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। इस दौरान आबिद पुत्र मकसूद निवासी गांव भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 25.10 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद की गई।

इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस नशे के कारोबार पर लगातार सख्त नजर रखे हुए है। इस तरह के तत्व समाज के लिए घातक हैं, और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top