
सोनीपत, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीन
दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ पात्र महिलाओं तक शीघ्र पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन
ने कमर कस ली है। शुक्रवार को मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर व मुख्य सचिव अनुराग
रस्तोगी ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों व अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ विडियो संवाद के
माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने व पात्र
महिलाओं को समय पर लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक
के उपरांत उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला के सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य
की समीक्षा की। उन्होंने उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र
में प्राप्त सूची के अनुसार नियमित समीक्षा करें और पटवारियों के साथ समन्वय बनाकर
फार्म भरने की प्रक्रिया समय पर पूरी कराएं। उन्होंने सभी बीडीपीओ को आदेश दिए कि ग्राम
सचिवों से कार्य समय पर करवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त
ने कहा कि अगले दो दिनों में सभी ग्राम सचिव अपने गांवों में पात्र महिलाओं के आवेदन
ऐप के माध्यम से भरना सुनिश्चित करें। डीडब्ल्यूओ को निर्देश दिए गए कि वे एसडीएम व
बीडीपीओ के संपर्क में रहकर कार्य पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों
में पात्र महिलाओं को एकत्र कर फार्म भरवाने में सहयोग लें तथा इस कार्य में स्वयं
सहायता समूहों की महिलाओं को भी जोड़ा जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया
कि जिले में कुल 44 हजार 533 महिलाएं इस योजना के लिए पात्र पाई गई हैं। पात्रता के
अनुसार महिला की आयु कम से कम 23 वर्ष, हरियाणा की 15 वर्ष की निवासी और परिवार की
वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम होनी चाहिए। जो महिलाएं पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा
योजना का लाभ ले रही हैं, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी। उन्होंने सभी पात्र
महिलाओं से शीघ्र पंजीकरण कराने का आह्वान किया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
